शहडोल में बर्ड फ्लू की एंट्री? 100 से अधिक कौवों की मौत से दहशत, प्रशासन ने की ये अपील

Saturday, Apr 12, 2025-12:54 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अचानक कई कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने 3 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि सभी सावधानियां रखी जा रही हैं। शहडोल जिले के झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी में कुछ दिनों से लगातार हो रही कौवों की मौत से लोग दहशत में हैं। गांव में बड़ी संख्या में कौवों के मरने से हड़कंप मच गया, आसमान में एक साथ कौवों का झुंड दिखाई देता है और जोर - जोर से आवाज करता है। 

फिर अचानक आसमान से जमीन पर गिरकर तड़प - तड़प कर कौवा मर जाते हैं। कौवा की मौत का रहस्य जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पशु चिकित्सकों ने बर्ड फ्लू की आशंका पर लक्षण के आधार पर जांच की, मृत कौवों  के लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू से मौत होना पाया गया, 3 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्म से प्रशासन द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं।

PunjabKesariपशु चिकित्सक विभाग डिप्टी डायरेक्टर डॉ राम कुमार पाठक का कहना है कि झीक बिजुरी क्षेत्र में इतनी तादात में लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद विभाग अलर्ट हो गया, बर्ड फ्लू की आशंका पर लक्षण के आधार पर अभी जांच की जा रही है, लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News