मऊगंज में बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI की मौत

Saturday, Mar 15, 2025-11:48 PM (IST)

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में गडरा गांव में शाहपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया था। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि यह मामला 2 महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है। सड़क हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी।

परिवार ने इस मामले में सनी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था होली पर आदिवासी परिवार ने सनी को पकड़ लिया और कमरे में बंद कर लिया था। उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई मारपीट में सनी की भी मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News