खारून नदी में गंदा पानी गिरने पर भड़के विधायक, अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम

Sunday, Jan 04, 2026-06:51 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री  राजेश मूणत विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन सुबह 8 बजे से क्षेत्रीय निरीक्षण पर निकले विधायक ने आज सरोना और चंदनडीह क्षेत्र का सघन दौरा कर जमीनी हालात का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खारून नदी के प्रदूषण पर भड़के मूणत

चंदनडीह में ₹80 करोड़ की लागत से बने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निरीक्षण के दौरान विधायक उस समय नाराज हो गए, जब उन्हें जानकारी मिली कि चिंगरी नाला का गंदा और बदबूदार पानी सीधे पवित्र खारून नदी में मिल रहा है।

अधिकारियों की अदूरदर्शिता पर कड़ी फटकार लगाते हुए मूणत ने कहा - 

“करोड़ों रुपये खर्च कर एसटीपी प्लांट बनाने का क्या औचित्य है, जब नाले का दूषित पानी सीधे नदी में जा रहा है? आपकी लापरवाही का खामियाजा जनता क्यों भुगते?

उन्होंने अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चिंगरी नाले के शुद्धीकरण के लिए तत्काल ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, आवश्यकता पड़ी तो वे स्वयं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से राशि स्वीकृत कराएंगे।

विधायक ने चेतावनी दी कि यदि लापरवाही जारी रही तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

PunjabKesariसरोना को बड़ी सौगात: ₹9 करोड़ का उद्यान

अमृत मिशन 2.0 के तहत भारत सरकार से स्वीकृत 9 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य उद्यान के लिए विधायक ने सरोना स्थित शीतला मंदिर के पीछे रिक्त भूमि का निरीक्षण किया। मौके पर ही राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को सीमांकन कर लेआउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

नया बायपास रोड: ट्रैफिक से मिलेगी राहत

सरोना बस्ती में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए विधायक मूणत ने चंदनडीह से सरोना होते हुए महादेव घाट तक नए बायपास रोड के निर्माण हेतु बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ट्रेंचिंग ग्राउंड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आयुक्त को निर्देश दिया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।

विधायक राजेश मूणत का बयान

“मेरा संकल्प ‘स्वच्छ और स्वस्थ पश्चिम’ है। नगर निगम की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनता को शुद्ध पेयजल और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिले। यदि अधिकारियों की लापरवाही से खारून नदी प्रदूषित होती है या जनता के स्वास्थ्य पर संकट आता है, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। विकास कार्यों में अदूरदर्शिता और सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण में उपस्थित

महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, जोन अधिकारी, योजना शाखा के अधिकारी, भू-राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News