जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, धरनावदा हादसे से लेकर अतिवृष्टि तक उठाए अहम मुद्दे

Wednesday, Jul 30, 2025-02:59 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा कर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

PunjabKesari

बैठक के दौरान जयवर्धन सिंह ने तीन प्रमुख मांगें रखीं

1. धरनावदा हादसा-शहीद ग्रामीणों के परिजनों को मिले अतिरिक्त सहायता

ग्राम धरनावदा में हाल ही में कुएँ में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन शहीद ग्रामीणों के परिवारों को सरकार विशेष सहायता और सम्मान प्रदान करे। इस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए अतिरिक्त सहयोग का आश्वासन दिया।

2. दिव्यांगजन की 10 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग

गुना जिले में लंबे समय से धरने पर बैठे दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा। उन्होंने मांग की कि इन दिव्यांग साथियों की 10 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए, जिससे उन्हें न्याय मिल सके।

PunjabKesari

3. अतिवृष्टि व फसल क्षति पर राहत कार्य तेज करने की मांग

विधायक ने गुना जिले समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में लगातार बारिश और बाढ़ से हुई फसल क्षति की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया। उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए त्वरित सर्वे, मुआवज़ा वितरण और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की।

विधायक जयवर्धन सिंह ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News