नम आंखों से दी विधायक मनोहर ऊंटवाल को विदाई, शिवराज बोले- उनसे अभी और भी उम्मीदें थी
Friday, Jan 31, 2020-03:30 PM (IST)
भोपाल: मध्यप्रदेश के आगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक और कद्दावर नेता मनोहर ऊंटवाल का आज आलोट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, राकेश सिंह समेत बड़ी मात्रा में जन सैलाब देखने को मिला।
वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत ही दुःखी मन से आज अपने मित्र मनोहर ऊंटवाल को विदा किया। प्रदेश की जनता को, संगठन को और हमें उनसे बहुत उम्मीदें थी। जनहित में अभी उन्हें और कार्य करना था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था।
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मेरी संवेदनाएं हमेशा मनोहर ऊंटवाल के परिजनों के साथ हैं। वे सदैव अपने विचारों के माध्यम से हमारे बीच जीवित रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।