विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक विपिन वानखेड़े को एक साल की सजा
Friday, Oct 06, 2023-07:06 PM (IST)

भोपाल/आगर मालवा(सैय्यद जाफर हुसैन): विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। आगर मामला से कांग्रेस विधायक कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है, साथ ही 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद आगर मालवा सहित प्रदेश की राजनीति गर्मा गई। कांग्रेस विधायक को कोर्ट ने यह सजा एक धरना प्रदर्शन के मामले में सुनाई है।
भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में बीते साल एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान आगर मालवा विधायक विपिन वानखेड़े ने धरना प्रदर्शन किया था। विपिन वानखेड़े पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंकने, पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे थे। इसी मामले को लेकर आज कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाई है।