तकनीक का कहर! MP में शिक्षक की जेब में रखा मोबाइल फटा, क्लासरूम में मचा हड़कंप
Sunday, Aug 31, 2025-04:11 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मोबाइल फोन की खतरनाक लापरवाही का मामला सामने आया है। एक शिक्षक की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा और धीरे-धीरे सुलगने लगा। देखते ही देखते मोबाइल से धुआं निकलने लगा और जब शिक्षक ने उसे निकालने की कोशिश की, तब तक वह इतना गर्म हो चुका था कि हाथ झुलस गया। यह हादसा स्कूल परिसर में हुआ और समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए शिक्षक ने मोबाइल बाहर फेंका, वरना क्लासरूम में बैठे बच्चों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।
36 वर्षीय अरविंद कुमार गुप्ता (निवासी देवरी, शहडोल) ने कुछ समय पहले मोबाइल लिया था। 29 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे जब वे स्कूल में अध्यापन कर रहे थे, तभी अचानक जेब में रखे मोबाइल से गर्माहट महसूस हुई। उन्होंने जैसे ही हाथ डाला तो पाया कि मोबाइल से धुआं निकल रहा है। बाहर निकालने की कोशिश में उनका हाथ बुरी तरह झुलस गया और उंगलियों के आसपास की त्वचा जल गई।
मोबाइल को किसी तरह बाहर फेंका गया तो चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। मौके पर मौजूद स्टाफ और बच्चों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि शिक्षक ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और कक्षा से बाहर निकलकर स्थिति को संभाल लिया।
शिक्षक की जेब में हुआ यह हादसा बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। जिस समय मोबाइल सुलगा, वे कक्षा में अध्यापन कर रहे थे। यदि धुआं कक्षा के अंदर ही फैलता या मोबाइल फट जाता तो बच्चों की जान खतरे में आ सकती थी। यह घटना मोबाइल सुरक्षा और कंपनियों की क्वालिटी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस मामले में शिक्षक ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए एनसीआर काटी और शिक्षक को न्यायालय से संपर्क करने की सलाह दी। चूंकि यह मामला किसी व्यक्ति विशेष पर आपराधिक अपराध का नहीं बल्कि तकनीकी दोष का है, ऐसे में पुलिस की भूमिका सीमित हो जाती है।
हादसे से आहत शिक्षक का कहना है – “मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन यदि इनमें सुरक्षा की गारंटी न हो तो यह कभी भी खतरा बन सकते हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि सतर्क रहें, क्योंकि ऐसी घटनाएं न केवल आपकी बल्कि आपके आसपास मौजूद लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकती हैं।