MP में बड़ा कांड! केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास कचरे में मिले 42 वोटर कार्ड, मचा हड़कंप
Thursday, Aug 21, 2025-06:34 PM (IST)

भोपाल : ‘वोट चोरी’ की चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के लोकसभा क्षेत्र में उनके आवास के पास 40 से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र (voter ID card) कचरे में पड़े मिले। मामले की जानकारी लगते ही कोऑपरेटिंग बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने टीकमगढ़ एसडीएम (SDM) को सूचना दी। इसके बाद मौके पर टीम ने पहचान पत्र बरामद कर चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं और ये वोटर कार्ड किसके हैं और यहां कैसे पहुंचे इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी को लेकर जयवर्धन सिंह का बड़ा दावा, बोले - गुना में भी हुई ‘वोट चोरी’, जल्द करेंगे खुलासा
तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर के अनुसार, सूचना पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वोटर कार्ड बरामद किए। घटनास्थल पर कुल 42 मतदाताओं के वोटर कार्ड मिले हैं। सभी वोटर कार्ड पर वर्ष 2011-12 छपा था। उन्होंने बताया कि सभी पहचान पत्र चुनाव आयोग (EC) के स्थानीय कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि ये पहचान पत्र किसके हैं और मंत्री के आवास के पास कैसे पहुंचे?
तहसीलदार ने आगे कहा कि कोऑपरेटिंग बैंक के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के करीबी सहयोगी विवेक चतुर्वेदी ने उन्हें फ़ोन पर आवास के पास पड़े पहचान पत्रों के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने सभी पहचान पत्रों को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।