जेल में महिला कैदी से मिला मोबाइल, गृहमंत्री ने अधिकारी रूबी खान को किया निलंबित
Wednesday, Aug 24, 2022-07:14 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की जेलें हमेशा चर्चाओं में रही है। कई तरह के विवाद जेलों के भीतर से सामने आते रहे हैं। एक नया मामला सामने आया है जिसमें जिला जेल में महिला कैदी से मोबाइल बरामद हुआ है जिसके बाद गृह मंत्री ने जेल के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे धोखाधड़ी के मामले में पिछले दिनों एक महिला कैदी को इंदौर की जिला जेल में लाया गया था जिसके ऊपर पलासिया थाने में एक मामला दर्ज है। महिला कैदी का नाम पायल है। जेल विभाग के अनुसार पिछले दिनों चेकिंग के दौरान महिला कैदी के पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ था। उसके बाद संयोगितागंज थाने में जेल विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसी को लेकर इंदौर पहुंचे गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में एक महिला अधिकारी रुबी खान को निलंबित कर दिया है। वही 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। प्रथम रिपोर्ट मेरे पास आ गई है।