कैलाश का बयान- मोदी-योगी की जोड़ी जल्द करेगी राम मंदिर का निर्माण

Wednesday, Oct 16, 2019-05:30 PM (IST)

भोपाल: राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, फैसला बहुसंख्याओं के पक्ष में आएगा, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से जनता में हर्ष हैं इसलिये उम्मीद बढ़ गई है कि राम मंदिर का निर्माण मोदी-योगी की जोड़ी जल्द ही करवाएगी।

PunjabKesari, Kailash Vijayvargiya, Ram Mandir, Supreme Court, BJP, Congress, Bhopal, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

विजयवर्गीय ने कहा कि ‘वोट की राजनीति ने दोश को दो हिस्सों में बांटा है। दो वर्गों में लोगों को बांटने की कोशिश की है। लेकिन अब धीरे-धीरे भ्रम टूट रहा है इसका श्रेय मैं मोदी जी को देना चाहूंगा। उन्होंने विकास का एजेंडा देश के सामने रखा। जिस पर देश चल रहा है चाहें वह स्वच्छ भारत का अभियान हो या फिर दूसरे अभियान। मुझे लगता है कि यह सब जितने भी लोगों के विचार हैं वो सब भारतीय जनता पार्टी से जुड़ते हैं।

PunjabKesari, Kailash Vijayvargiya, Ram Mandir, Supreme Court, BJP, Congress, Bhopal, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

राम मंदिर को लेकर बोलते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ‘हमें न्यायपालिका पर विश्वास है हमे लगता है फैसला देशहित में होगा, फैसला बहुसंख्यकों के पक्ष में आएगा। क्योंकि जिस तरह के तथ्य माननीय उच्चतम न्यायालय में दिए गए हैं उससे मुझे नहीं लगता कहीं ऐसा कोई फैसला आएगा कि कहीं कोई अनहोनी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News