MP News: रानी दुर्गावती की जयंती पर कल दमोह में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
Friday, Oct 04, 2024-11:20 AM (IST)
दमोह : रानी दुगार्वती की जयंती पर कल मध्यप्रदेश के दमोह जिले स्थित उनकी जन्मस्थली सिंग्रामपुर में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद् की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इस संबंध में एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया,‘‘विरासत की दहलीज पर विकास को पहुंचाने का प्रण... 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर सिंग्रामपुर, जिला दमोह में रानी के संघर्षों से जन-जन को परिचित कराने के उद्देश्य से कैबिनेट बैठक एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।’’