रीवा में मोनालिसा गिरफ्तार, फोन कॉल पर कर रही थी अवैध धंधा
Thursday, Apr 03, 2025-02:09 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश की रीवा जिले की मनगवां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली कफ सिरप की खेप के साथ मोनालिसा को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती मोनालिसा पिछले लंबे समय से फोन कॉल के जरिए ग्राहक को नशीली कफ सिरप की डिलेवरी कर रही थी। पुलिस टीम को इसकी सूचना थी मगर वह उसे रंगे हाथों गिरफ्तार करना चाहती थी। इसलिए पुलिस टीम को जैसे ही मौका मिला तो टीम ने अचानक से दबिश दी और नशीली सिरप की खेप के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।