20 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
Thursday, Jun 23, 2022-03:39 PM (IST)

रायपुर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरु होकर 27 जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह छत्तीसगढ़ विधानसभा का चौदहवां सत्र है। एक सप्ताह चलने वाले इस सत्र में 5 बैठकें होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने की अवधि बढ़ाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र कम से कम दस दिन करने की मांग की है। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आगामी मानसूत्र सत्र की समयावधि दस दिनों से अधिक होनी चाहिए, ताकि राज्य के जनहित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो सके। कौशिक ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सदन के समय को सीमित कर दिया गया है। इससे कई आवश्यक मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हो पाती है। सत्र की अवधि अधिक होने से सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है।