रायसेन के इस इलाके में बाघ की मूवमेंट, लोगों को घरों में रहने की एडवाइजरी जारी
Tuesday, Dec 10, 2024-07:35 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिले के सिलवानी वन परिक्षेत्र में बीट मगरमौली, हथौड़ा और बिघर्रा के आसपास बाघ की मौजूदगी की खबर से ग्रामीणजनों में हड़कंप मच गया है। शाम करीब 7 बजे वन विभाग को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद वन महकमे की टीमें तुरंत एक्टिव हो गईं। एसडीओ इंदर सिंह और रेंजर आदर्श मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीमें बाघ की तलाश में जुटी हैं।
सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बैठकें भी की गईं है। वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि बाघ के मूवमेंट को ट्रैक कर उसे सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कोशिश की जा रही है।
बाघ के मूवमेंट पर एसडीओ इंदर सिंह ने कहा कि रात्रि के वक़्त ग्रामीण खेतों पर अकेले बिल्कुल नहीं जाएं। समूह में लाठियां लेकर घर से निकलें तो बेहतर होगा।