MP: चाइनीज मांझे की चपेट में आई 7 साल की बच्ची, दोनों पैर कटे, लगाने पड़े 44 टांके

Saturday, Dec 21, 2024-12:08 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध को लेकर भले ही शासन प्रशासन कितनी भी सख्ती बरत रहा हो लेकिन बाजारों में इसकी बिक्री और कुछ लापरवाही लोगों का इसे इस्तेमाल करना बंद नहीं हो रहा। नतीजा यह है कि आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक 7 साल की मासूम बच्ची इसकी चपेट में आ गई और उसकी जिंदगी खतरे में पड़ गई। बच्ची के दोनों पैर और हाथ चाइनीज मांझे से कट गए जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भरी कराया गया है।

PunjabKesari

दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है, प्राथमिक तौर पर इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है।

PunjabKesari

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइना मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है। प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News