MP Assembly Session: नल जल योजना को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, हाथों में नलों की टोंटियां लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता
Thursday, Dec 19, 2024-12:46 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। आज कांग्रेस विधायकों ने नल जल योजना में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सचिन यादव, नितेंद्र सिंह समेत दर्ज़नों विधायक हाथों में टोटियां लेकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि नल जल योजना में 40 फीसदी भ्रष्टाचार हुआ है। भ्रष्टाचार की नई कहानी, नलों में नहीं है पानी।
इसके अलावा आज सदन में खाद संकट पर चर्चा होगी। इसके अलावा सदन में आज चार विषयों पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नियम 139 के तहत अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा का नोटिस दिया है। बता दें कि सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने खाद के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए प्रदर्शन किया था। विधायक कैलाश कुशवाह आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ते कुपोषण पर और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बिजली समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे।