MP Election: शिवराज की 'अमेरिका से अच्छी सड़क' पर नगमा ने करावाया फोटोशूट
Sunday, Nov 25, 2018-01:17 PM (IST)

भोपाल: विधानसभा चुनाव के चलते एक बार फिर शिवराज का 'अमेरिका से अच्छी मध्यप्रदेश की सड़क' वाला बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार शिवराज को घेर रही हैं। वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक नगमा ने शिवराज की सड़क पर फोटोशूट करवाया और हमला बोला है कि, चुनावी प्रचार के लिए सड़क मार्गों से जाना पड़ रहा है और सड़कों की हालत इतनी खराब है कि मिनटों का सफर घंटों में तय हो पा रहा है। कई स्थान तो ऐसे है जहां जाना मुश्किल है। यहां के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताते हैं हमने भी एमपी की सड़कें देख ली। सड़कों की स्थिति क्या है।
मध्य प्रदेश के झूठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अमेरिका जैसी सड़कों के दावों की पोल खोलती कांग्रेस की स्टार प्रचारक नग़मा। नग़मा जी इन दिनों प्रचार के लिए प्रदेश के दौरे पर है और ख़राब सड़कों के कारण वो कही भी समय पर नहीं पहुँच पा रही है।@RahulGandhi @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/1bXTPElMS8
— Nagma Morarji (@nagma_morarji) November 24, 2018
कांग्रेस की स्टार प्रचारक इन दिनों चुनाव के चलते पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। इसके लिए वे एक शहर से दूसरे शहरे गाड़ी से पहुच रही हैं। लेकिन खराब सड़कों के कारण वे समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। इसीलिए उन्होंने शिवराज की सड़कों में फोटो शूट करवाया। जहां पर नगमा ने फोटो शूट करवाया है वहां चारों तरह गड्डे ही गड्डे नजर आ रहे है, जगह जगह पत्थर पड़े हुए हैं जिसको लेकर नगमा ने शिवराज पर हमला बोला है और कहा है कि प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। ये सरासर झूट है।