चाईनीज उत्पादों के बायकॉट में सांसद लालवानी की अनूठी पहल,, स्वदेशी राखी प्रशिक्षण को दिया बढ़ावा

Saturday, Jul 11, 2020-04:45 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): चीन से चल रहे सीमा विवाद के मद्देनजर देशभर में चाइनिज उत्पादों का विरोध जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के बाद स्वदेशी को लेकर देशहर में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है। इसका असर भारतीय त्योहारों में बरते जाने वाले सामान में भी देखने को मिलने वाला है। इसी कड़ी में देशभर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। लेकिन चीनी सामान के बायकॉट को देखते हुए इस बार स्वदेशी राखी की बड़ी डिमांड रहेगी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आत्म निर्भर महिला प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया है।

PunjabKesari

PunjabKesari

सांसद लालवानी ने बताया कि स्वदेश राखी प्रधानमंत्री मोदी के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करेगी। यह देश के लिए कारगार होगी बल्कि कई महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा यही नहीं इन राखियो की बिक्री ऑनलाइन भी की जाएगी स्वदेशी राखी सांसद की एक स्वाग्तयोग्य पहल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News