मॉब लिंचिंग पर MP पुलिस गंभीर, स्पेशल टीम की गई गठित
Tuesday, Jul 31, 2018-11:06 AM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए एमपी पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है। इसमें सभी जिलों के एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इसके अनुसार जिले में मौजूदा टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। वहीं, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने ये कवायद शुरू की है और पुलिस मुख्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि एमपी में मॉब लिंचिंग का ताजा मामला तब सामने आया था जब सिंगरौली जिले में बच्चा चोरी के शक में एक आदिवासी महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों के गिरफ्तार किया था।