मॉब लिंचिंग पर MP पुलिस गंभीर, स्पेशल टीम की गई गठित

Tuesday, Jul 31, 2018-11:06 AM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए एमपी पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है। इसमें सभी जिलों के एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

PunjabKesari

दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इसके अनुसार जिले में मौजूदा टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। वहीं, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने ये कवायद शुरू की है और पुलिस मुख्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि एमपी में मॉब लिंचिंग का ताजा मामला तब सामने आया था जब सिंगरौली जिले में बच्चा चोरी के शक में एक आदिवासी महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों के गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News