MP की बेटी ने किया कमाल, बनी KBC -11 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी

Saturday, Aug 24, 2019-04:18 PM (IST)

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली चरणा गुप्ता ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में कमाल की कामयाबी हासिल की है। वो इस सीजन में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतियोगी हो गई हैं। उनका यह एपिसोड 26 अगस्त को रात 9 बजे सोनी चैनल पर दिखाया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि चरणा गुप्ता पेशे से लेबर इंस्पेक्टर हैं। जबकि उनके पति शहडोल में असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर हैं। केबीसी में इस मुकाम तक पहुंचने पर उनका परिवार काफी खुश है। चरणा गुप्ता की मां सरकारी कर्मचारी है। केबीसी के इस सीजन में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने पर चरणा गुप्ता भी काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे बहुत खुशी है कि मैंने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News