MP की अर्थव्‍यवस्‍था का पैमाना पैसा नहीं, यहां की जनता है- कमलनाथ

12/16/2018 1:55:42 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्‍पष्‍ट किया कि किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस सरकार की मुख्‍य प्राथमिकता होगी। कमलनाथ ने सवाल किया कि अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्‍यों नहीं। उन्‍होंने कहा कि आज किसान कर्ज में ही पैदा होता है और सारी जिंदगी कर्ज तले ही दबा रहता है। कृषि कर्ज माफी आज की जरूरत है। यह ध्‍यान में रखने की जरूरत है कि मध्‍य प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था का पैमाना पैसा नहीं बल्कि यहां की जनता है। 

PunjabKesari

70 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि क्षेत्र पर निर्भर
राज्‍य में 70 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि क्षेत्र पर निर्भर है। केवल किसान ही नहीं, यहां ऐसे लोग भी हैं जो ग्रामीण इलाकों में परचून की दुकान चलाते हैं और कुछ लोग खेतों में ट्रैक्‍टर चलाते हैं। कृषि क्षेत्र में ऐसे गरीब भी हैं जो मजदूरी पर निर्भर हैं। ये परचून की दुकान, मजदूरों का वेतन कृषि क्षेत्र की क्रय शक्ति पर निर्भर है। भोपाल और इंदौर के बाजारों से सामान खरीदने कौन आता है? नई दिल्‍ली में रहने वाले तो नहीं आएंगे। राज्‍य में कोई बड़ा उद्योग नहीं है, हमें पहले इस हकीकत को स्‍वीकार कर लेना चाहिए। यह कृषि क्षेत्र ही है जो इन बाजारों को सपोर्ट करता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी निश्चित योजना और रणनीति है, जिस पर हम दिसंबर 17 के बात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News