MP युवक कांग्रेस के चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान
Wednesday, Feb 26, 2020-11:47 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में युवक कांग्रेस के चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। चुनाव के नामांकन 28 फरवरी से 5 मार्च तक भरे जा सकेंगे। भरे हुए नामांकन की जांच 1 मार्च से 4 मार्च तक होगी। वहीं 7 मार्च को चुनाव चिन्ह बांटे जाएगें। चुनाव की प्रक्रिया 2 दिन 14 और 15 मार्च को चलेगी। चुनावों के नतीजें 19 मार्च को आएंगे।
इन चुनावों में पूरे प्रदेश के जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ,सह सचिव सहित सभी पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।