नगर निगम ने अवैध पशु बाड़ों पर की कार्यवाही, 100 से अधिक कर्मचारी रहे मौजूद

9/8/2022 4:19:28 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर गुरुवार सुबह अवैध रूप से गाय भैंस पालने वालों के बाड़े तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस टीम में निगम के 100 से अधिक कर्मचारी सहित निगम उपयुक्त लता अग्रवाल बिल्डिंग अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

PunjabKesari

दरसअल, बुधवार को निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सभी जोन अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए थे कि अवैध रूप से गाय भैंस का पालन करने वालों के बाड़े पर अतिक्रमण की कार्यवाही की जाए। वही आज निगम उपयुक्त लता अग्रवाल द्वारा इंदौर शहर के एक दर्जन से अधिक अवैध पशु पालन करने वालों को चिन्हित किया गया था जिसमें पहली अतिक्रमण की कार्यवाही पालदा क्षेत्र में की गई है।

PunjabKesari

पालदा क्षेत्र में अवैध रूप से बाड़े बना लिए गए थे। इसी के साथ कनाड़िया में अवैध मकान पर भी रिमूहवल की कार्रवाई की गई है। ऐसी ही कार्रवाई बडागणपति क्षेत्र में भी की जाएगी। वही निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि पूरी कार्यवाही में 100 से अधिक निगम कर्मचारी, कोंदवाडा की टीम, 20 रिमहुवल वाहन, गाय पकड़ने की ट्राली सहित पुलिस बल मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News