बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में मुस्लिम राष्ट्र मंच ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

Monday, Dec 09, 2024-01:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार अत्याचार जारी है। मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं और इस्कॉन के पुजारियों को पकड़ा जा रहा है। इन सब घटनाओं का विरोध भारत में लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा संभागायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम बांग्लादेश पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

PunjabKesari

आपको बता दें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंदिरों हुए तोड़फोड़ की जा रही है और हिंदुओं के साथ भी मारपीट कर उनको जेल में भी डाला जा रहा है। इसको लेकर देश भर में लगातार विरोध भी किए जा रहे हैं। इसी के तहत मुस्लिम समाज अब बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए आगे आया है।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने प्रधानमंत्री के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और यह मांग की है कि उच्च स्तरीय एक दल वहां पर भेजा जाए। इसके साथ ही बांग्लादेश पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से प्रधानमंत्री से की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News