मुस्लिम भूसा व्यापारी करेंगे बैरसिया की गायों की सेवा! अगले एक साल तक गौशालाओं को देंगे मुफ्त भूसा

Tuesday, Feb 01, 2022-07:06 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल की बैरसिया के बसई में स्थित गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत के बाद उस गौशाला को शासन ने जनपद पंचायत को सौंप दी है। अब जनपद पंचायत उसका संचालन करेगी। इसके लिए जनपद पंचायत को काफी मात्रा में भूसे की आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा बैरसिया की अन्य गौशालाओं को भी गायों के चारे के लिए भूसे की आवश्यकता है। वही बैरसिया में भूसे की कमी के चलते मंगलवार को बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन बैरसिया के तहसीलदार आलोक पारे और जनपद सीईओ दिलीप जैन ललरिया गांव पहुंचे और वहां के भूसा व्यापारियों के साथ बैठक की।

PunjabKesari

बैठक में एसडीएम ने ललरिया गांव के भूसा व्यापारियों से गौशाला संचालन में भूसे की समस्या से अवगत कराया जिस पर सभी व्यापारियों ने एकमत होकर यह वादा किया कि वह निशुल्क 800 क्विंटल भूसा देंगे। जिसकी शुरुआत बुधवार से ही हो जाएगी। वही अगले एक साल तक भी ललरिया के सभी भूसा व्यापारी बैरसिया कि सभी गौशालाओं को सेवा भाव से निशुल्क भूसा उपलब्ध कराएंगे। भूसा देने वालों में बबलू भाई, भूरा भाई, लल्ला भाई, खलील भाई, इरशाद भाई, इक्का सेठ, आरिफ भाई, अनीस भाई, हनीफ भाई, जमना प्रसाद, पप्पू भाई जनपद, अबरार भाई और जाबिर खा हैं। ज्ञात हो कि ललरिया गांव भोपाल जिले में सबसे ज़्यादा ट्रक और भूसे के लिए जाना जाता है और यहां के भूसा व्यापारी पूरे देश में भूसे का व्यापार करते हैं। एक और खास बात की ललरिया गांव के अधिकतर भूसा व्यापारी मुस्लिम समाज के हैं और अब इन सभी लोगों ने गौशालाओं की गाय को भूखी ना रहने देने का संकल्प लिया है जिसके चलते वह निशुल्क भूसा दान कर रहे है। इनके इस नेक काम से समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश भी जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News