बागेश्वर बाबा की सनातन यात्रा में शामिल होंगे मुसलमान! बोले- पहला मौका है इस्लाम धर्म ने समर्थन दिया

Friday, Nov 07, 2025-02:07 PM (IST)

दिल्ली /छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज शुक्रवार 7 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत कर दी है। 10 दिवसीय यह पदयात्रा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी और दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजरेगी। इस यात्रा में साधु-संतों द्वारा धर्म ध्वज सौंपने, महामंडलेश्वरों के आशीर्वचन, राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा पाठ और हिंदू एकता की शपथ जैसे कार्यक्रम होंगे।

पदयात्रा से पहले बागेश्वर बाबा ने कहा, '7 नवंबर से 16 नवंबर तक 3 राज्यों की यात्रा है, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश। यह हमारी जिंदगी की दूसरी पदयात्रा है। हम सिर्फ हिंदुओं में जागृति चाहते हैं। जातिवाद और भेदभाव को जड़ से खत्म करना है।'बागेश्वर बाबा ने कहा है कि यह यात्रा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है बल्कि हिंदुओं के समर्थन में है।

इससे पहले बागेश्वर बाबा ने दावा किया कि यह पहला अवसर है जब उनकी यात्रा का समर्थन इस्लाम धर्म के लोगों ने किया है। फैज खान के नेतृत्व में तीन सैकड़ा से अधिक मुस्लिम समाज के लोग यात्रा में चलेंगे। विगत दिनों दिल्ली में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ उन्होंने बैठक की थी जिसमें समाज के सभी लोगों ने बाबा की यात्रा का समर्थन करते हुए साथ चलने का भरोसा दिया था। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है इसलिए वे यात्रा में साथ चलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News