सावन के महिने में कीजिए राजा-धिराज और देवों के देव महादेव के दर्शन

Wednesday, Jul 08, 2020-02:21 PM (IST)

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने के दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। वहीं सावन के महिने में तो बाबा के भक्तों के तांता ही लगा रहता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही भक्त बाबा के दर्शन कर पा रहे हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित बाबा महाकाल ही हैं जिनकी हर सुबह भस्मार्ती की जाती है। क्यों है बाबा की भस्मार्ती खास, कोरोनाकाल में भक्त कैसे करेंगे अपने बाबा के दर्शन, देखे वीडियो...  

MAHAKAL BABA, UJJAIN MADHYA PRADESH, DEVOTIONAL, SAWAN MONTH, MAHAKALESHWAR, PUNJAB KESARI


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News