नायब तहसीलदार ने मांगी रिश्वत, पैसे न होने पर किसान ने कार से बांध दी भैंस

9/11/2019 7:11:12 PM

विदिशा: मप्र के विदिशा जिले में एक किसान द्धारा नायब तहसीलदार की कार के साथ अपनी भैंस को बांध देने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, जमीन बंटवारे को लेकर तहसीलदार किसान से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके बाद किसान ने अपनी भैंस को तहसीलदार की कार से बांध दिया। किसान ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की और न्याय की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

बता दें कि, इससे पहले भी नायब तहसीलदार पर संगीन आरोप लग चुके हैं। अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिरोंज तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला द्वारा किसान भूपत रघुवंशी पथरिया गांव से जमीन बंटवारे के प्रकरण में 25000 रुपए की रिश्वत की मांग की । पैसे ना होने पर किसान ने अपनी भैंस नायब तहसीलदार की गाड़ी से बांध दी। वही कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। किसान ने आवेदन में लिखा है कि तहसीलदार द्वारा मुझसे जमीन बंटवारे को लेकर 25000 हजार की रिश्वत की मांग की गई है। फिलहाल मेरे पास पैसे नही और सोयाबीन की फसल आने में अभी देर है इसलिए मैने अपनी भैस उनकी कार से बांध दी है। वे इसे बेचकर अपने धन की पूर्ति कर ले। किसान के इस लेटर के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। वही, नायब तहसीलदार के भी हाथ पैर फूल गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News