बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा की जीत के लिए की पूजा अर्चना

5/23/2024 3:38:21 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। बाबा महाकाल से भाजपा की सर्वत्र विजय की कामना की है। बाबा की कृपा रहेगी तो सब जगह विजय मिलेगी।

PunjabKesari

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर देहरी से दर्शन किए और नंदी हाल में बैठकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने उनसे पूजन कराया। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचकर महंत विनीत गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आया हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि वे हम सब पर कृपा दृष्टि बनाए रखें। सबको सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे हम अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News