पूर्व गृहमंत्री का कांग्रेस विधायक पर हमला, बोले - नरोत्तम पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन दतिया के लिए कुछ तो करो

Friday, Jan 16, 2026-10:07 AM (IST)

दतिया। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर सियासत गरमा गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वर्तमान विधायक राजेंद्र भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दतिया की कानून-व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

नगर पालिका क्षेत्र के वृंदावन धाम गार्डन में आयोजित कायाकल्प योजना कार्यक्रम के दौरान डॉ. मिश्रा ने तीखे शब्दों में कहा कि नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाना सबसे आसान है, लेकिन आप बताइए कि आपने दतिया के लिए क्या किया?

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि जिले में अपराध बढ़ रहे हैं तो विधायक ने अब तक डीजीपी से मुलाकात क्यों नहीं की, एसपी की शिकायत क्यों नहीं की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आपके द्वारा लाए गए अधिकारी दतिया में अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।

पूर्व गृहमंत्री ने विधायक भारती के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार नहीं है। इस पर डॉ. मिश्रा ने कहा - 

अगर आपकी सरकार नहीं है तो फिर आपके काम कैसे हो रहे हैं? और अगर काम नहीं हो रहे हैं तो विधानसभा में सवाल क्यों नहीं उठाते?

डॉ. मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक अधिकारियों और कर्मचारियों पर तो प्रश्न लगाते हैं, लेकिन विधानसभा में खुद गैरहाजिर रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि “आप अधिकारियों से मिले हुए हैं।

इतना ही नहीं, विधायक निधि को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विधायक निधि से एक जैसे नाम वाले लोगों —रामलाल, श्यामलाल, घनश्याम—को राशि दे दी गई, लेकिन सही नाम-पता तक दर्ज नहीं किया गया।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप हमसे 15 साल का हिसाब मांग रहे हैं, हमसे हिसाब लो, हम देने को तैयार हैं।

पूर्व गृहमंत्री के इन तीखे बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद दतिया की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News