MP: वक्फ बोर्ड की नकली सील, दस्तावेज और फर्जी लेटर पैड बनाकर लाखों की धांधली करने वाला नासिर गिरफ्तार
Wednesday, Dec 25, 2024-03:31 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी की शिकायत पर नासिर को गिरफ्तार किया है। नासिर द्वारा वफ्फ बोर्ड के नकली दस्तावेज, नकली सील और फर्जी लेटरपेड बनाकर उसका मिसयूज करते हुए धांधली कर लाखों रुपए का गबन किया है। पुलिस ने नासिर के घर से फर्जी दस्तावेज, सील और नकली लेटर पैड बरामद किए है।
वही थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि फर्जी दस्तावेज और नकली वक्फ बोर्ड चलाने वाले नासिर खान उर्फ़ नस्सू को इंदौर के छावनी क्षेत्र स्थित उषागंज उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में नकली वक्फ बोर्ड के जाली दस्तावेज और नकली सील, फर्जी किराया नाम के साथ फर्जी लेटरपेड बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी नासिर ने पूछताछ में बताया गया कि पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित फातमा मस्जिद के साथ इंदौर की कई मस्जिदों के फर्जी दस्तावेज का मिसयूज कर लाखों रुपए की हेराफेरी की है। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंप दिए है। बहरहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद और भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।