MP PSC के खिलाफ छात्रों का बड़ा प्रदर्शन, सैकड़ो छात्र दफ्तर घेरने रैली के रूप में पहुंचे, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

Wednesday, Dec 18, 2024-05:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): एमपी पीएससी के छात्रों ने इंदौर में मौजूद मध्य प्रदेश लोक सेवा केंद्र के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने, 87-13 प्रणाली को समाप्त कर 100% परिणाम घोषित करने, और सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हुए और उन्होंने भोलाराम उस्ताद मार्ग से एमपीपीएससी कार्यालय तक रैली निकाली। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि यदि आयोग ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और कोई समाधान नहीं निकाला, तो वे कल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी आयोग की होगी। छात्रों का कहना है कि एमपीपीएससी की विसंगतियों को दूर किया जाए और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं, ताकि उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता समाप्त हो सके।इधर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पीएससी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

PunjabKesariछात्र कार्यालय के अंदर प्रदर्शन ना कर सकें इसके लिए पुलिस ने बाकायदा बैरिकेट्स भी लगा रखे थे, कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो छात्र और भी अधिक भड़क गए, हालांकि पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद छात्र शांत भी हो गए,अब देखना होगा की प्रदेश सरकार इन छात्रों की मांग को कितना गंभीरता से लेती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News