भक्तों और माता के बीच आया कोरोना, नवरात्रि शुरु फिर भी मंदिरों के पट बंद

Thursday, Mar 26, 2020-07:21 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है लेकिन इस बार का नवरात्रि पर्व कई मामलों में अजूबा है। इन दिनों जहां मंदिरों में रौनक रहती है और भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती है वहीं अब वैश्विक महामारी के चलते शहर के प्रमुख मंदिर मांढरे की माता के पट बुधवार सुबह से ही बंद है। मंदिर के पुजारी ने गुड़ी पड़वा की पूजा करके सुबह 5:30 बजे माता की आरती की और घट स्थापना की। लेकिन प्रशासन के आदेश के चलते मंदिर के पट सुबह से ही बंद रखे गए जबकि आज के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भव्य मंदिर पर माता का आशीर्वाद लेने आते हैं।

PunjabKesari

वहीं मंदिर कमेटी की कहना है कि कोरोना वायरस के चलते इस बार पूरी नवरात्रि मंदिर के पट बंद रहेंगे। सिर्फ औपचारिकता के लिए माता की सुबह शाम पूजा होगी वह भी सिर्फ पुजारी की मौजूदगी में। बाकी वहां लगने वाला मेला प्रसाद वितरण की दुकानें सहित सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News