छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, MP का एक जवान शहीद

4/5/2019 2:59:50 PM

भोपाल: शुक्रवार सुबह धमतरी में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया। शहीद जवान हरिश्चचंद्र भोपाल के रहने वाले थे और सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन में तैनात थे। डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि आज सुबह जिले के सिहावा इलाके के चमेदा और साल्हेभाठ के जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी। जब सुरक्षा बल जांच के लिए पहुंचे तो पहले से ही छुपे बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग में भोपाल के हरिश्चंद्र शहीद हो गए। वहीं एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari

हरीशचन्द्र की शहीदी की खबर के बाद से ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई की मानें तो हरिश्चचंद्र बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे। शुरुआती पढ़ाई जहां उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पैतृक गांव में हुई थी। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए भोपाल आ गए थे। बचपन से ही उनमें देशभक्ति का जज्बा भरा था। इसी वजह से वो सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। उनके घर में पत्नी और एक बच्चा है। उनका पार्थिव शरीर अमरकंटक एक्सप्रेस से आज भोपाल के लिए रवाना होगा तथा शनिवार को भोपाल पहुंचेगा।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News