चोरों ने सोचा न होगा ऐसा भी होगा! जिस मंदिर में की थी चोरी, पुलिस ने उसी मंदिर में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

Saturday, Feb 22, 2025-08:06 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : आम तौर पर मंदिर चोरी की घटना को पुलिस ट्रेस तो कर लेती है, लेकिन बाद में मामला कोर्ट में मामला चलता है और तब तक चोरी हुए सामान या आभूषण पुलिस की निगरानी में थाने में ही रख दिए जाते हैं। लेकिन नीमच पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों को अनोखा सबक सिखाया। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने चोरों को उसी मंदिर में ले जाकर भगवान की प्रतिमा के सामने नाक रगड़वाकर दंडवत माफी मंगवाई जिस मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। आस्था से जुड़ी इस चोरी की वारदात में पुलिस ने पंडितजी के सुपुर्दगी में भगवान के आभूषण दिए। इस अनोखी कार्रवाई पर मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस का सम्मान किया।

PunjabKesari

शनिवार शाम करीब चार बजे पुलिस आरोपी महेंद्र मीणा और राजू मीणा को नकाब पहनाकर हथकड़ी लगाकर मंदिर लेकर पहुंची, जहां पर इन चोरों ने भगवान से माफी मांगी।  मंदिर में गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र किया गया और ससम्मान वापस प्रतिमा में चोरी हुए आभूषण पहनाए गए। पुलिस की भगवान के प्रति इस आस्था की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

PunjabKesari

यह था मामला

जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्कियाखाल में श्री हर्कियाखाल बालाजी में 1 फरवरी की रात को चोरी की घटना हुई थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, वीडियो में नजर आया कि चोर जूतें पहनकर चमत्कारिक प्रतिमा से जेवरात उतार रहे थे। एसपी अंकित जायसवाल ने इस चोरी की वारदात को गंभीरता से लिया और छह दिन के दौरान ही ट्रेस कर लिया और चोरी हुए बालाजी महाराज के आभूषण जैसे मुकुट, छत्र, चरण पादुका सहित अन्य आभूषण बरामद कर लिए थे। एसपी श्री जायसवाल के मन में सवाल उठा कि चोरों ने बालाजी महाराज का अपमान किया है, इसलिए उन्हें मंदिर में प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मंगवाना चाहिए।

PunjabKesari

एसपी ने लिया था प्रण

एसपी श्री जायसवाल हर्कियाखाल बालाजी मंदिर के भक्त है, वे मंदिर के दर्शन करने के लिए आए दिन जाते रहते है, जैसे ही मंदिर में चोरी की वारदात हुई तो उन्होंने प्रण लिया कि जब तक यह चोरी ट्रेस नहीं होगी, तब तक मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जाउंगा। पुलिस ने एक सप्ताह में ही चोरों को पकड़ लिया था। आपको बता दें कि चमत्कारिक मंदिर के राजनेता से लेकर कई समाजसेवी दर्शन के लिए आते हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, डिप्टी सीएम जगदीश देवडा, पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग आदि शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News