खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे ! नीमच पुलिस ने लोगों को लौटाए 18 लाख रुपए के मोबाइल

Thursday, Feb 20, 2025-08:28 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : किसी का मोबाइल बाजार में गुम हो गया तो किसी का रास्ते में गिर गया। कोई दूसरा ही व्यक्ति इनके मोबाइल चला रहा था। नीमच सायबर सेल पुलिस उन तक पहुंची। 101 मोबाइल मोबाइल पुलिस ने बरामद किए है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मोबाइल वितरण कार्यक्रम रखा गया। गुम हुए मोबाइल को पाकर हर किसी के चेहरे खिल उठे। एसपी अंकित जायसवाल ने अपने हाथों से मोबाइल दिए।

PunjabKesari

नीमच पुलिस ने बीते छह माह में गुम हुए मोबाइल ढूंढने का आपरेशन चलाया। ऐसे पीड़ित मोबाइल धारकों द्वारा सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं केंद्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल पर गुम मोबाइल खोजने के लिए आवेदन पत्र दलिए गए। मोबाइलों की शिकायतों में शीघ्र कार्यवाही करने व गुम मोबाइलों को सर्च कर रिकवर करने के निर्देश प्रभारी सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे एवं सायबर सेल टीम को दिए गए थे। 8 हजार से 65 हजार रूपए तक कीमत के मोबाइल शामिल थे। करीब 18 लाख रूपए के गुम मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को लौटाए हैं।

PunjabKesari

CEIR पोर्टल पर दर्ज करवाए शिकायत

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बाजार, सार्वजनिक स्थानों,व्यस्ततम क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले आदि क्षेत्रों पर अपना मोबाइल फोन सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल गुम हो जाये तो CEIR पोर्टल, नजदीकी पुलिस स्टेशन एवं सायबर सेल नीमच पर शिकायत दर्ज करवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News