नेहा सिंह राठौर ने MP सरकार को बताया लप्पू गप्पू की सरकार, मंत्रियों को बताया घोटालेबाज
Sunday, Sep 24, 2023-03:15 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला): मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा जनता को लुभाने अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को विंध्य के चुरहट बुलाया गया। जहां लोक गायिका नेहा राठौर द्वारा गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को लप्पू और गप्पू नाम से जमकर निशाना साधा। प्रदेश सरकार के सारे मंत्रियों को घोटाले बाज बताया।
प्रदेश में लोक गीत में विवादित और चर्चित गायिका है नेहा राठौर
नेहा राठौर के खिलाफ सीधी सहित अन्य कई जगह पर गाने को लेकर मामला दर्ज कराया जा चुका है। नेहा राठौर से देश में लागू महिला आरक्षण के बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा मैं लोग गायिका हूं मैं कोई प्रवक्ता नहीं हूं, और मुझे बिल के बारे में मालूम नहीं है। बिना पढ़े, बिना जानकारी के मैं कोई टीका टिपण्णी नहीं करना चाहती। बहुत जल्द ही राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के गाने आने वाले हैं। प्रदेश में मेरे खिलाफ 4 मामले दर्ज किए हैं। पहले इसने निपट लूं, लोग खुद बताते हैं कि ये सब अनुचित है मैं एक लोक गायिका हूं। गांव की लड़की हूं, भोजपुरी में गीत गाती हूं। सरकार से सवाल कर रही हूं। मुझे अभिव्यक्ति की आजादी है ना।
मीडिया के द्वारा राजनैतिक मंच पर प्रोग्राम को लेकर सवाल किया, तो कहा की सरकारी लोगों से सवाल आप लोग करते नहीं। भाजपा ने हमे कभी बुलाया नहीं, जिसने बुलाया मैं आई हूं, मुझे गीत, मंहगाई और बेरोजगारी पर ही गाना है। पता नहीं वो लोग सुन नहीं पाते हैं। इसलिए बुलाते नहीं। इन लोगों ने बुलाया है। इसलिए मैं आई हूं। लोक गायिका नेहा सिंह अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यकम में सीधी जिले के चुरहट ग्राम सांडा आई थी।