
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को घेरा, समय पर चुनाव नहीं होने से नहीं हुआ सरकारी योजना का क्रियान्वयन
2/7/2022 6:45:16 PM

जयप्रकाश एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद 10 महीनों से खाली पड़े सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए आखिरकार चुनाव करवाया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद से यह पद जिला पंचायत में रिक्त पड़ा हुआ था। वहीं एक साल से योजनाओ सहित शिक्षा स्थाई समिति की बैठक भी नहीं हो सकी है। इसके साथ ही कांग्रेस के अंदर हमेशा से इसकी चर्चा होती रहती थी। अब जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित सदस्यों के पूर्ण बहुमत के कारण उपाध्यक्ष की सीट पर सरगुजा राजपरिवार से जिला पंचायत सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की ताजपोशी हो गई है। यह चुनाव महज औपचारिकता मात्र था। जहां नए जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो गया है।
इधर 14 सदस्यीय सरगुजा की जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित 11 सदस्यों ने अपनी सरकार बनाई थी। जबकि जिला पंचायत में भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या 3 है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मधु सिंह की ताजपोशी हुई थी। वहीं इस चुनाव में 3 भाजपा प्रत्याशी शामिल नहीं हुए। नव निर्वाचित उपाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चुनाव हुए। साथ ही सरगुजा जिला उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं करवाया गया। इसके साथ ही कहा कि पिछले 10 महीनों से चुनाव नहीं होने से सरकार की कई योजनाओं का क्रियान्वयन में नहीं हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

दर्दनाक हादसा: दो कारों की टक्कर में 3 की मौत, कई लोग हुए घायल