भोपाल में मस्जिद के पास से गैर मुस्लिम दुकानें हटाने की खबर से गरमाया माहौल! वक्फ बोर्ड तक पहुंचा मामला

Wednesday, Feb 19, 2025-01:08 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल के चौक बाजार जामा मस्जिद स्थित दुकानों से गैर मुस्लिम दुकानदारों को हटाए जाने की खबर का मामला गरमा गया है। जिसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने वक्फ बोर्ड को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। दरअसल पुराने भोपाल स्थित जामा मस्जिद में जो गैर मुस्लिम दुकानें संचालित कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं।

PunjabKesari

उनको औकाफ ए शाही द्वारा हटाये जाने की खबर सामने आ रही थी जिस पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी का कहना है कि दुकानें खाली कराने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जो कि शहर की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास है। हांलकि इस पूरे मामले पर वक्फ बोर्ड का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News