मुठभेड़ में शहीद हुए कटनी के नीलेश गर्ग, परिवार बोला- गर्व है बेटे पर, कल होगा अंतिम संस्कार

Tuesday, Sep 09, 2025-02:42 PM (IST)

कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के निटर्रा गांव के निवासी CRPF हवलदार नीलेश गर्ग नक्सलियों से मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई। जैसे ही शहीद होने की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई। सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार, नीलेश गर्ग का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक कटनी पहुंचेगा। बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों ने कहा कि भले ही नीलेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। गांव के लोग भी शहीद नीलेश को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके साहस एवं बलिदान को नमन कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि नीलेश गर्ग वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। उनका परिवार कटनी बस स्टैंड के पास शिवाजी नगर गली नंबर 10 में निवास करता है। शहादत की खबर मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News