नई आबकारी नीति के खिलाफ शराब दुकान पर ताला लगाने पहुंची नूरी खान, रोकने में लगी 6 थानों की पुलिस

1/25/2022 5:19:28 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर मंगलवार को उज्जैन में जमकर हंगामा हुआ। शराब की नई नीति के विरोध में महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान के डी गेट स्थित देशी मदिरा की दुकान पर ताला लगाने पहुंच गई। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने नूरी से ताला छीन कर रोक लिया। जिसके बाद नूरी ने अपने समर्थकों के साथ मदिरा की दुकान के बाहर दूध बांट दिया। नूरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने समर्थकों के साथ रैली बनाकर शराब की दुकान पर पहुंची।

PunjabKesari

नूरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई शहरों में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार अब घर घर में बार खुलवाने जा रही है। नूरी के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर करीब 6 थानों के टीआई पुलिस बल और 4 CSP रेंज के अधिकारी की मौजूदगी रही।

PunjabKesari

हालांकि नूरी को दुकान पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक कर ताला छीन लिया पल्लवी शुक्ला ने कहा कि नूरी खान ने इस आंदोलन की कोई परमिशन नहीं ली। नूरी के विरोध कोविड नियम के उलंघन व अन्य कारण में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News