भोपाल में NRC और CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, कई क्षेत्रों की इंटरनेट सेवाएं बंद

Friday, Dec 20, 2019-04:20 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): एनआरसी और सीएए के विरोध में हजारों की संख्या में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम जायरीन तर्जुमे वाले मस्जिद में पहुंचे। हालांकि राजधानी में धारा 144 लागू है। प्रशासन ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी थी। लेकिन फिर भी जुमे की नमाज के बाद भारी हुजूम जायरीन तर्जुमे वाले मस्जिद में पहुंचा। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

PunjabKesari

वहीं मुस्लिम समाज के इस प्रदर्शन में दलित समाज ने भी साथ दिया। हालांकि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुकाबले यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा। कहीं से भी कोई आगजनी की घटना सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

वहीं पुराने भोपाल में भी प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ऐहतियातन इंटरनेट सेवाएं शनिवार तक के लिए बंद करने की सूचना सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News