सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा ओंकारेश्वर लोक
Tuesday, Mar 18, 2025-04:21 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज ओंकारेश्वर में बड़ी घोषणा की। उन्होंने ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की बात कही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह ही अब ओंकारेश्वर लोक भी बनेगा।
सीएम मोहन ने कहा कि महाकालेश्वर की तरह ओंकारेश्वर में भी लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें और बेहतर माहौल देने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत है। हमने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक बनाया जाएगा। इसके लिए हमने बजट 2025-26 में ओंकारेश्वर लोक के लिए प्रावधान किया है।
बता दे कि सीएम मोहन ओंकारेश्वर में आयोजित संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने नर्मदा जल का आचमन कर संत दादा गुरु तथा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ मां नर्मदा का पूजन किया और नर्मदा आरती की।