गंगा घाट की तर्ज पर 108 दीपों से मां नर्मदा की हुई महाआरती, सैकड़ों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Tuesday, Jan 14, 2025-11:54 AM (IST)
खरगोन (वनिद खान) : पौष पूर्णिमा पर बड़वाह के नर्मदा घाट पर गंगा घाट की तर्ज पर मां नर्मदा की महाआरती हुई। इस दौरान बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पौष पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गोपाल मंदिर परिवार द्वारा काशी के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती कराई गई। जहां महंत हनुमान दास ने 108 दीपों से मां नर्मदा की महाआरती की।
सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि 8:30 बजे से महाआरती प्रारंभ हुई। महाआरती के पहले गोपाल मंदिर परिवार द्वारा मां नर्मदा के तट को विशेष रूप से आकर्षक साज सज्जा कर सजाया गया।
पश्चात महंत श्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक पूजन करने के बाद हलवा प्रसादी का नैवेद्य लगाया गया व भव्य आतिशबाजी के बीच नर्मदे हर के जयघोष के साथ मां नर्मदा जी की महाआरती का आयोजन प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्यलाभ लिया।