इंदौर में युवक को सीमेंट का ब्लॉक मार कर उतार दिया गया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Sunday, Jan 05, 2025-02:48 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं शनिवार की रात को एक व्यक्ति के मकान के नीचे 50 वर्षीय व्यक्ति को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया, मकान में रहने वाले युवक ने ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक सर पर फेंक दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। सदर बाजार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की गाडरा खेड़ी में बब्बन नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति की ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक सर पर फेंकने से मौत हो गई, वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बब्बन नगर निगम के स्वास्थ विभाग में पदस्थ था और दोस्तों के साथ पार्टी कर अपने घर के पास में किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान फोन पर किसी को गाली दे रहा था।

PunjabKesari उसी दौरान मकान के ऊपर से युवक ने सीमेंट का ब्लॉक बब्बन के सर पर फेंक दिया। जहां पास में ही खड़ा हुआ मृतक का भतीजा बब्बन को एमवाय हॉस्पिटल लेकर गया मगर डॉक्टरों ने बब्बन को मृत घोषित कर दिया, बहरहाल पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News