सिवनी में दो युवकों की हत्या, आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान में लगाई आग, जानिए पूरा मामला

Saturday, May 17, 2025-12:03 PM (IST)

सिवनी। (अब्दुल काबिज़ खान): मध्य प्रदेश के सिवनी के केवलारी में शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को केवलारी अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद युवकों को मृत घोषित कर दिया है।  दोनों युवकों का पोस्टमार्टम सिवनी में किया जाएगा।

केवलारी में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई हुई है, वहीं  मृतक युवक परासपानी गांव के बताए जा रहे हैं। युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी के पास गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) दोनों युवक शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे।

PunjabKesariजहां उन्हें खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ठाकुर ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारे ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश है आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान में आग लगा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News