नर्मदा में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
Tuesday, May 27, 2025-02:18 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : हरदा जिले के गांव लछोरा में नर्मदा तट पर अमावस्या के चलते स्नान करने पहुंचे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले दो युवक डूबने लगे, उन्हें डूबता देख तीसरे युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इससे वह भी गहरे पानी में डूब गया। तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मौके पर पहुंचे करताना चौकी के प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि हमें तीन लोगों की डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से तीनों युवकों के शव नदी में से निकाल लिए हैं। मृतकों में रामदास पुत्र रामनाथ सेजकर उम्र 35 वर्ष लहडपुर थाना टिमरनी, देवू उर्फ देवेंद्र पुत्र शिवनारायण जाति जाट उम्र 25 निवासी डगमनीमा टिमरनी, करण पुत्र महेश सिरोही जाट उम्र 30 वर्ष निवासी भुन्नास थाना कोतवाली शामिल हैं।