ओंकारेश्वर के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, नर्मदा नदी में डूबने से इकलौते बेटे की मौत

Tuesday, May 27, 2025-07:42 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां यहां के स्थानीय युवक देवांश मल्होत्रा की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। देवांश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिसकी असामयिक मौत से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, देवांश मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे अपने दोस्तों के साथ हनुमान जी को चोला चढ़ाने की कहकर घर से निकला था। सभी युवक नवीन घाट स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद सभी ने नर्मदा नदी में स्नान करने का निर्णय लिया। नहाते समय देवांश तैरते हुए थोड़ा आगे निकल गया। लौटते समय वह पानी के भंवर में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। जब काफी समय तक देवांश बाहर नहीं आया, तो उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।

स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल की मदद से देवांश को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉ. रवि वर्मा ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

देवांश के असामयिक निधन से मल्होत्रा परिवार सहित पूरे ओंकारेश्वर नगर में शोक का माहौल व्याप्त है। एकमात्र संतान की ऐसी आकस्मिक मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं। नगरवासियों ने भी इस दुःखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News