शादी समारोह में शामिल होने आए तीन लड़के नदी में डूबे, हुई मौत

Monday, May 19, 2025-03:23 PM (IST)

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया, तीन लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जेरोन थाना क्षेत्र के लुहरगुवा गांव के पास से निकली बारगी नदी के पिपरी घाट में नहाते समय तीन नाबालिग लड़के नदी में डूब गए। तीनों के शवों को क्षेत्रीय लोगों और जेरोन पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। 

नदी से बाहर खदरी ग्राम में जगदीश पाल के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए नाबालिग लड़के नदी में नहाने गए थे उसी समय यह हादसा हो गया। तीनों नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों की मौत हो गई इस घटना के बाद गांव के लोगों में शोक है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News