अलीराजपुर में शादी समारोह में मामा के कट्टे से चली गोली, भांजे की दर्दनाक मौत
Monday, May 19, 2025-01:21 PM (IST)

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में शादी समारोह में मामा के कट्टे से गोली चल गई और 13 साल के भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना नानपुर के तिति गांव की है, पवन चौहान अपने भांजे अजय के साथ शादी समारोह में रविवार की रात को गया था और यहां पर डीजे पर डांस करने के दौरान कट्टे से गोली चल गई और भांजे की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और कट्टा भी बरामद कर लिया है, पुलिस ने आरोपी पर अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया है। अजय के माता-पिता मजदूरी करते हैं, गर्मी की छुट्टी में भांजा मामा के यहां रहने आया था।